



सोप गांव के निकट हाफजाबाद में हर वर्ष भांति इस वर्ष भी सरपंच श्रीमतीभरोसी मीना व सरपंच प्रतिनिधि केदार भोपा के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस भंडारे में में गंगापुर सिटी से हलवाई बुलाये।पुआ साग व खीर की रसोई तैयार करवाई।सोप,मिलिकसराय,कुंजेला गांव से हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।सरपंच प्रतिनिधि केदार भोपा ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है। पहले यहां भरा पूरा राजपूतों का गांव था। लेकिन अब सिर्फ यहां भैरो बाबा व शिव मंदिर ही शेष बचा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मन्दिर की देख रेख पूजा पाठ पहले से सरपंच के पूर्वज करते आ रहे हैं।अब भी सरपंच का परिवारजन कर रहे हैं। कहते हैं कि यहां जो कोई भक्त मन से अपनी अर्जी लगाता है भैरों बाबा उसकी मनोकामना बहुत जल्दी पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर केदार भोपा ,राकेश भोपा,भूरा मीना, मानसिंह भोपा,लाखन भोपा,सोनू भोपा, मुकेश राणा,बलराम मीना, गोपाल शास्त्री करन मिलकसराय का परोसने में सहयोग रहा।



