



बीएलओ के साथ मारपीट के आरोप में तेसगांव सरपंच गिरफ्तार ।
नादौती, स्थानीय पुलिस ने बीएलओ के साथ मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने के प्रकरण में ग्राम पंचायत तेसगांव के सरपंच व ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेश खटाना को गिरफ्तार किया है। सरपंच के विरुद्ध तेसगांव निवासी बीएलओ भीम सिंह गुर्जर अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढंड का पूरा के भाई रामस्वरूप गुर्जर ने 18 अगस्त 2022 को मारपीट,लूट,राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया था। थाना अधिकारी प्रदीप सिंह सिनसिनवार ने बताया कि बीएलओ भीम सिंह गुर्जर अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढंड का पूरा में के साथ मारपीट ,लूट,राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण की विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है।