



प्रकाश चंद मीना मांचडी लगातार चौथी बार बने ब्लॉक अध्यक्ष

बालघाट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ(सियाराम) उप शाखा टोडाभीम के चुनाव लज्जाराम गुर्जर चुनाव अधिकारी सहायक चुनाव अधिकारी रमेश कैमा, पर्यवेक्षक वृजेन्द्र सिंह मीना व राधेश्याम मीना की देखरेख निर्विरोध निर्वाचित हुए जिसमे प्रकाश चंद मीना निवासी मांचडी को चौथी निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया वहीसभाध्यक्ष करण सिंह मीना,कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी लाल मीना,उपाध्यक्ष प्राशि शाहरूख खान,उपाध्यक्ष मां शि देशबंधु यादव,उपाध्यक्ष संस्कृत शिक्षा-भूरसिह कोली,ब्लाक मंत्री – ओमप्रकाश महावर ,महिला मंत्री-संगीता यादव,कोषाध्यक्ष -धीरेन्द्र कुमार शर्मा,आडिटर-सलामुद्दीन खा,प्रवक्ता -नीरज कुमार सैन,
प्रधानाचार्य प्रतिनिधी-मोहनलाल मीना खेड़ी,व्याख्याता प्रतिनिधि -रामजीलाल कोली,वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि-सूरजमल शर्मा,अध्यापक प्रतिनिधि- मोहनलाल कोली,
प्रवोधक प्रतिनिधी-रामचरण मीना,संगठन मंत्री नन्द किशोर महावर सभी को चुनाव अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।इस दौरान नवीन कार्यकारिणी ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया वहीं सभी कार्यकारिणी का भी माला साफा पहनाकर और मिठाई बांटकर यहां पर स्वागत करने के साथ खुशी का इजहार किया है यह जानकारी लज्जाराम गुर्जर चुनाव अधिकारी ने दी ।