



कैलाशसत्तावन।टोडाभीम

ग्राम पंचायत नांगलशेरपुर निवासी भामाशाह शिक्षक रामप्रसाद मीना को राजकीय उच्च माध्यमिक नांगलपहाडी मे 5 लाख 30 हजार रू की लागत से कक्षा कक्ष बनाकर अभूतपूर्व योगदान देने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी करौली वीरेंद्र कुमार गौतम एवं डीईओ भरतलाल मीना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मीना ( प्रारंभिक शिक्षा) के द्वारा करौली में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर माला साफा पहनाकर भामाशाह शिक्षक मीना को सम्मानित किया है। जानकारी के अनुसार भामाशाह शिक्षक ने राजकीय विद्यालय के विकास में शैक्षिक ,भौतिक क्षेत्र मे उन्नयन हेतु प्रशंसनीय कार्य किया है गौरतलब है कि भामाशाह मीना को पूर्व में भामाशाह सम्मान से टोडाभीम उपखंड अधिकारी सुनीता मीना के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है । संपूर्ण ग्राम पंचायत नांगल शेरपुर सहित आसपास के क्षेत्र में भामाशाह शिक्षक के द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान की प्रशंसा होने के साथ ही उन्हें बधाई दी जा रही है। टोडाभीम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर सिंह मीना ने इस अवसर पर भामाशाह शिक्षक को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान करने वाले इस तरह के भामाशाह प्रशंसा के पात्र होने के साथ ही समाज के गौरव हैं। इस पुनीत कार्य से अन्य भामाशाहों को भी शिक्षा के क्षेत्र मे अपना महत्वपूर्ण योगदान करने हेतु प्रेरणा मिलेगी।