



संविधान रक्षक अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह, अब तक बने इक्कीस हजार सदस्य
नादौती. क्षेत्र में विगत डेढ़ सप्ताह से चलाये जा रहे संविधान रक्षक अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। गांव ढाणी तक चल रहे इस अभियान के तहत चार दर्जन से अधिक गांवों में चलाये गये सघन जन सम्पर्क के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर सफलता में सहभागी बने है। कार्यक्रम संयोंजक दुल्हेराम मीना ने बताया कि गत 7 सितम्बर को अभियान का शुभारंभ हुआ। इसकी सफलता को लेकर गठित तीन दर्जन से अधिक स्वयं सेवकों की टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़मोरा, नादौती, पाल, रौंसी, कूंजैला, दलपुरा, सोप, बरदाला, बागौर, कस्बा शहर, सलावद, कैमला, गुढ़ाचन्द्रजी, मोहनपुरा, भीलापाडा, कमालपुरा, लालसर, पाल, जाहरा, गुणा, तालचिडा पंचायत मुख्यालय सहित इससे सम्बद्ध पांच दर्जन से अधिक छोटे बड़े गांवों में अभियान के तहत आमजन को लोकतांत्रिक व्यवस्था में आमजन का उत्तरदायित्व व अधिकारों के साथ युवाओं को बेहतर, रोजगार, किसानों को सम्मान के साथ उनके विकास को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन, देश की ाारक्षा के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवानों की वीरांगनाओं व परिवारजनों का सम्मान व सुविधाएं दिलाने आदि के बारे में जानकारी दी जार ही है। टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अब तक तीन चौथाई गांवाें में जन सम्पर्क के दौरान आज तक 21 हजार सदस्य बनाये जा चुके है। आगामी 21 सितम्बर तक चलने वाले उक्त अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जावेगा। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर मान सिंह मीना, लवकेश, राहुल मीना, यशवंत योगी, पवन मीना, जय सिंह योगी, कमल मीना, हंसराज, उमेश कुमार, तेज सिंह, अशोक सोप, हुुकम चंद, लोकेश सोप, हरिओम, रूप लाल, अशोक मीना आदि युवाओं के दिशा निर्देशन में स्वयं सेवकों की टीम व्यापक प्रचार प्रसार के साथ अधिकाधिका लोगों को सदस्य बना कर जोडा जा रहा है। संयोंजक ने बताया कि अभियान का समापन आगामी इक्कीस सितम्बर को विधिवत समारोह के बीच होगा।