



युवक का अपरहण कर फिरौती मांगने वाली गैंग 12 घंटे के भीतर चढी पुलिस के हत्थे।
गैंग मे शामिल दो पुरूष एक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
वारदात मे प्रयुक्त बोलेरो गाडी को किया जप्त,
आरोपी लाडली उर्फ निशा मुसलमान निवासी बदरपुर बोर्डर फरीदाबाद पवन मीना निवासी बर्रिया सुनील मीना निवासी खिरखिडा कुडगांव को किया गिरफ्तार,
गंगापुरसिटी-नादौती मार्ग के बीच पुलिस ने दबीश देकर अपर्हत रणजीत मीना किया दस्तयाब,
गैंग मे शामिल बदमाशों ने अपर्हत की पत्नी प्रियंका से मांगे तीन लाख रूपये,
पत्नी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन,
SP ममता गुप्ता के निर्देशन मे कुडगांव थाना पुलिस टीम ने किया बदमाशों को गिरफ्तार।