




करौली। गांव फतेहपुर में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का जाटव समाज के लोगों ने अभिनंदन किया। इस मौके पर बडी संख्या में महिला-पुरुष एकत्र हुए, जिन्होंने एकजुटता के साथ रविन्द्र मीना को समर्थन का एलान किया।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जमना लाल जाटव ने बताया कि फतेहपुर गांव पहुंचने पर बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना का ग्रामीणों ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। उन्हें गांव के प्रवेश द्वार से ही आतिशबाजी के बीच डीजे के साथ गांव में ले जाया गया। खुली कार में रविन्द्र मीना पूरे गांव में होकर निकले और लोगों का हाथ जोडकर अभिवादन किया। गांव की अथांई पर आयोजित सभा में डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर रविन्द्र मीना ने पुष्प अर्पित किए और आमजन को संबोधित किया। सभी ने रविन्द्र मीना को एकजुटता से समर्थन का एलान किया। इस मौके पर रविन्द्र मीना ने ग्रामीणों से उनकी जनसमस्याओं को सुना और उनके निदान का आश्वासन दिया।