




टोडाभीम। उपखंड के डोरका गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने एक समारोह आयोजित कर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना का अभिनंदन किया।
डोरका गांव पहुंचने पर ग्रामीण भामाशाह रामनिवास मीना को आतिशबाजी और डीजे के साथ भव्य स्वागत सम्मान करते हुए अंबेडकर भवन ले गए, जहां आयोजित हुए समारोह में ग्रामीणों ने रामनिवास मीना का 51 मीटर लंबा साफा और फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में रामनिवास मीना ने ग्रामीणों को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया और पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन डलवाने और बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की। इस मौके पर धवान के पूर्व सरपंच कैलाश मीना, राजौली के बद्री पटेल, बत्तीलाल पहाड़ी सहित ओमप्रकाश, बाबूलाल, रमेश, रामजीलाल, जयराम, रामोतार, बृजमोहन, सोनू कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।