



टोडाभीम। देश के प्रसिद्ध करीरी के भैरोबाबा के मेले में आने वाले सभी भक्तों पर शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना की ओर से हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।
करीरी के भैरोबाबा मंदिर पर हर साल भाद्रपद के शुक्ल सप्तमी को लक्खी मेला आयोजित होता है, जिसमें करौली और गंगापुर सिटी जिले सहित आसपास के अन्य जिलों तथा दूसरे प्रांतों से बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर भैरोबाबा के दर्शन करते हैं और मनौतियां मांगते हैं। इस मौके पर मंदिर के पास ही मैदान में विशाल कुश्ती दंगल का भी आयोजन होता है, जिसमें देश भर से पहलवान उपस्थित होकर अपने दांवपेच दिखाते हैं। इस रोमांच को देखने के लिए लाखों की संख्या में दर्शक उपस्थित होते हैं। इस बार भैरोबाबा के मेले में आने वाले सभी भक्तों और कुश्ती दंगल के पहलवानों तथा दर्शको पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना की ओर से पुष्पवर्षा की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास मीना ने भैरोबाबा के सभी भक्तों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।