




नादौती। गांव तालचिडा के क्षेत्रपाल मंदिर पर गुरूवार को हरीकीर्तन एवं भंडारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना का ग्रामीणों ने 51 मीटर लंबा साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया। भामाशाह रामनिवास मीना ने ग्रामीणों से उनकी जनसमस्याओं को जाना और समाधान किया। उन्होंने धार्मिक आयोजन में अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
गांव तालचिडा के निवासी प्रमुख लोगों और पंच-पटेलों के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में भामाशाह रामनिवास मीना उपस्थित हुए, जिनका क्षेत्रपाल महाराज के मंदिर पर हरीकीर्तन एवं भंडारे के आयोजकों और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत-सत्कार एवं अभिनंदन किया। भामाशाह मीना के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। इस दौरान किसान नेता रामनिवास मीना ने सभी से चंबल के पानी के लिए एकजुट होने के लिए आव्हान किया और ईआरसीपी की जागरूकता के लिए निकाली गई रैली में शामिल रहीं महिलाओं को धन्यवाद दिया। मीना ने कहा कि महिलाओं के एकजुट होने पर ही ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया सकेगा। इस उपस्थित सभी लोगों ने भामाशाह रामनिवास मीना के नेतृत्व में एकजुट होने का एलान किया और पूर्ण समर्थन की बात कही। भामाशाह मीना ने आयोजकों को आर्थिक सहयोग देने के साथ हरीकीर्तन प्रस्तुत करने वाली पार्टियों को भी पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल और रास्ते की समस्या से अवगत कराया, जिस पर रामनिवास मीना ने समाधान कराने का आष्वासन दिया।