




करौली। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा और अन्य पदाधिकारियों ने गुरुवार को कई गांवों में जनसंपर्क किया और बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना के लिए वोट मांगे।
बसपा के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा, जिला प्रभारी शिवसिंह जाटव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने करौली विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर, टटवाई, लेदौर खुर्द, लेदौर कलां आदि कई गांवो में जनसंपर्क करते हुए बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना के लिए वोट मांगे। इस दौरान ग्रामीणों ने बसपा को वोट देने का संकल्प लिया। सभी जगह ग्रामीणों ने विजय बैरवा और अन्य सभी का साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया।