




रामावतार सैनी पुत्र मूलचंद सैनी निवासी रायसना की उजीरना के पास अज्ञात कारण मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हो गया था । जिसे नादौती सीएससी में लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया ।परिजन उसे गंगापुर सिटी ले गए ।गंगापुर सिटी अस्पताल में डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया । रामावतार सैनी मासलपुर के पास अध्यापक है।वह गांव से स्कूल जा रहे थे ।