




महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक मजबूती में योगदान दें आमजन
मासलपुर। महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण एवं विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को यहां रीको स्टोन पार्क के सामने माली, सैनी और कुशवाह समाज का द्वितीय तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए कहा कि आमजन को हम सभी के महापुरुष महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक मजबूती में अपना योगदान करना चाहिए।

कार्यक्रम के शुरू में एडवोकेट रविन्द्र मीना ने महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्री बाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर सैनी समाज के प्रमुख लोगों ने रविन्द्र मीना का माला पहनाकर एवं तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया। बाद में रविन्द्र मीना ने माली, सैनी और कुशवाह समाज की बोर्ड परीक्षा की प्रतिभाओं का समिति की ओर से शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मान करते हुए आयोजकों को अपनी ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना के साथ बनवारी लाल मीना रुदपुरा, एडवोकेट सुमंत कुमार मीना, सुगर सिंह मीना, भूरा मीना दीपपुरा और पंच पटेल उपस्थित थे, जिनका भी समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में फूले आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी, कमल सैनी, देशराज सैनी, समाज के जिलाध्यक्ष पूर्व प्रधान जमना लाल माली, नगर परिषद के उपसभापति सुनील सैनी, युवा संगठन के जिलाध्यक्ष चंदर सैनी, बनेसिंह कुशवाह, शीलोती के सरपंच विष्णु सैनी, महेश सैनी, लाखन सैनी, रीतेश जगरिया, टोडाभीम के अध्यक्ष भरतलाल, मानसिंह कुशवाह, गणेश कुशवाह, लाखन सिंह कुशवाह, लक्ष्मीनारायण मीना गुरुजी, पूर्व उप जिला प्रमुख रामचरण सैनी, विष्णु कुशवाह, रामरज सरपंच मासलपुर जीतू मीना सहित सेकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बाल्मिकी समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने रविवार को करौली में बाल्मीकि समाज के विद्यार्थियों की खेलकूद प्रतियोगिता का राजीव गांधी खेल संकुल में फीता काटकर उदघाटन किया। मीना ने बाल्मिकी समाज के युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए हौसला अफजाई की। इस अवसर पर खेल समिति द्वारा माला व साफा पहनाकर रविन्द्र मीना का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान रविन्द्र मीना ने करौली व गंगापुर सिटी जिलों की टीमों के बीच मैत्री क्रिकेट मैंच का बल्ले से शॉट खेलकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर रविन्द्र मीना के साथ बसपा जिलाध्यक्ष जमना लाल जाटव, कार्यालय प्रभारी नरेंद्र कुमार, एडवोकेट सुमंत कुमार मीना, सुगर सिंह मीना, भूरा मीना, खेल कमेटी अध्यक्ष गोविंद कुमार, खेल कमेटी उपाध्यक्ष दिलीप, सुरेन्द्र, पवन, मनीष, दीपक, चेतन, शिवा, छोटू सहित सैकड़ों युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।