



कुंजेला में कुश्ती दंगल, आरती मीना ने बतायी नशा मुक्ति की जरूरत।

नादौती। कुंजेला में अणत के मौके पर हर साल की भांति कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज के नामी पहलवानो ने जोर आज़माइश की। ग्यारह हजार रुपये की आख़री कुश्ती टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना की ओर से पहलवान हरेंद्र ओर अमित मीणा के बीच हुई जो बराबरी पर रही। दंगल में टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने शिरकत की। आयोजको की ओर से आरती मीना का शॉल माला से स्वागत हुआ। आरती मीना ने उपस्थिति जन समूह को संबोधित किया और लोगो को उनके द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति मिशन में सहयोग की अपील की। आरती मीना ने आने वाले विधानसभा के चुनावी दंगल में टोडाभीम से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सहयोग की अपील की। गौरतलब है कि आरती मीना ने पिछले दंगल में भी आखरी कुश्ती कराई थी। दंगल में कुंजेला सरपंच प्रतिनिधि कमल मीना, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामी मीना सहित हज़ारो लोग मौजूद रहे।