




टोडाभीम। मांचडी में परीत बाबा के थान पर ग्राम वासियों द्वारा भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल महासचिव एवं पुर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीना ने शिरकत की। आयोजको की ओर से आरती मीना का शॉल माला से स्वागत किया। आरती मीना ने बताया की ऐसे आयोजनों से समाज मे आपसी भाईचारा बढता है।