




प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और प्रदेश प्रभारी विजय बैरवा के साथ बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना करेंगे जनसभा और सम्मेलन को संबोधित
मासलपुर। बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन और विशाल जनसभा रविवार को सुबह 11 बजे मासलपुर के पुलिस थाने के पीछे खेल मैदान में आयोजित होगी। इस जनसभा और सम्मेलन को बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा के साथ करौली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना संबोधित करेंगे।
बसपा के जिलाध्यक्ष जमनालाल जाटव एवं जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन और विशाल जनसभा में करौली विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित होंगे। इस दौरान प्रसिद्ध गायिका निशा बौद्ध भी गीत-संगीत के माध्यम से बसपा की मजबूती का संदेश प्रदान करेंगी। इस सम्मेलन और जनसभा की सफलता के लिए बसपा के जिला मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, शिवसिंह जाटव, जिलाध्यक्ष जमना लाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सैनी, कार्यालय प्रभारी नरेन्द्र कुमार, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नरेश कुमार जाटव, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बौद्ध कोटवास, विधानसभा सचिव ओमप्रकाश बैरवा आदि पदाधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में कार्यकर्ताओं और आमजन से जनसंपर्क कर अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। इसके साथ बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना की सफलता के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क में जुटे पंच-पटेलों ने भी कई गांवों में जाकर आमजन से मासलपुर की जनसभा में शामिल होने की अपील की है।
प्रमुख बाजारों और मार्गों से निकलेगी रैली
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जमनालाल ने बताया कि जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले मासलपुर के बाजारों और प्रमुख मार्गों से रैली निकलेगी, जिसका समापन सभा स्थल पर होगा। इस रैली में बडी संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों के साथ शामिल होंगे, जो 132 केवी बिजली स्टेशन पर एकत्र होकर सभास्थल तक पहुंचेंगे।