




मासलपुर में जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने दिखाई ताकत, उमड़े हजारों लोग
मासलपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बसपा एक बडी ताकत बनकर उभरेगी। बहुजन समाज के लोग इस बार पूरी ताकत के साथ बसपा उम्मीदवारों को जिताकर विधानसभा में भेजेंगे। पूरे राजस्थान में बसपा के पक्ष में माहौल बन रहा है। उन्होंने दावा किया कि करौली विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी का लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित होने जा रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस और भाजपा के किसी भी मंसूबे को बहुजन समाज पार्टी सफल नहीं होने देगी।
प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा रविवार को मासलपुर के पुलिस थाने के पीछे खेल मैदान में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन और विशाल जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान करौली विधानसभा क्षेत्र के गांवों से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष जनसभा में शामिल हुए और बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना को दोनों हाथ उठाकर भारी मतों से निर्वाचित कराने का संकल्प लिया। जनसभा को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के साथ प्रदेश प्रभारी विजय कुमार बैरवा, करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना, बसपा के जिला मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, शिवसिंह जाटव, जिलाध्यक्ष जमनालाल जाटव सहित कई प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
जनसभा में बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कहा कि करौली विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के समर्पित मतदाताओं के विश्वास को कभी नहीं टूटने दिया जाएगा और सर्वसमाज के साथ मिलकर करौली के विकास और भाईचारे के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करौली क्षेत्र में विकास की विपुल संभावनाएं हैं। सही नेतृत्व के अभाव में करौली का चहुंमुखी विकास नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे करौली क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे।

इस दौरान बसपा के प्रदेश प्रभारी विजय बैरवा ने भी कहा कि रविन्द्र मीना के नेतृत्व में करौली क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि बसपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ इस चुनाव में रविन्द्र मीना को विधानसभा में भेजने का संकल्प ले चुके हैं। इस दौरान बसपा के जिला प्रभारी संतोष ठेकेदार, मदन लाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज सैनी, जिला सचिव ओमप्रकाश चौधरी, जिला महासचिव सुरेश दैतवाल, कार्यालय सचिव नरेन्द्र बागौरिया, बामसेफ के जिला संयोजक निरोती लाल, बसपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बौद्ध, बनवारी मीना, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नरेश कुमार जाटव, बाबूलाल बंशीवाल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए, जिन सभी का कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने शानदार तरीके से सम्मान किया।
मासलपुर के बाजारों में निकली बसपा की बाइक रैली

जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने से पहले मासलपुर के बाजारों और प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई। मासलपुर से करीब तीन किलोमीटर पहले से शुरू हुई इस रैली में बसपा प्रत्याशी बाइक चलाते हुए शामिल हुए। उनके साथ सैकडों बाइक चालक युवक भी रैली में शामिल हुए।इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी विजय बैरवा, जिलाध्यक्ष जमनालाल खुली जीप में रैली में शामिल हुए, जिनका बाजारों में सैकडों स्थानों पर आमजन ने भव्य स्वागत सत्कार किया। कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा में प्रसिद्ध गायिका निशा बौद्ध ने अपने गीत-संगीत के माध्यम से पार्टी की मजबूती का संदेश दिया।