



कैलाश सत्तावन टोडाभीम

ग्राम पंचायत बालघाट में संचालित अखिल विद्या मंदिर यूपीएस बालघाट के विद्यार्थियों द्वारा सोमवार को मतदाता जागरूक रेली निकालकर कस्बे के सभी मतदाताओं को जागरूक किया। विद्यालय संस्था प्रधान शकील मास्टर ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रपति महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई ।इसके उपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालघाट के प्रधानाचार्य रामराज मीणा के द्वारा मतदाता जागरूक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो कस्बे की विभिन्न मार्गो में होकर डीजे की धुन पर निकाली इस दौरान छात्र-छात्राएं के हाथों में तिरंगे एवं मतदान जागृत संबंधी स्लोगनों के साथ नारे लगाते हुए चल रहे थे युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान, हर मतदाता की जिम्मेदारी, डालें वोट सभी नर नारी, इस तरह के नारेबाजी करते हुए कस्बे के विभिन्न मोहल्ले में होकर मतदाता जागृति रैली निकाली गई।इस दौरान बबलू जैन, सद्दाम हुसैन, अलीमुद्दीन गिरदावर, मदन मोहन मीणा, खुर्शीद अहमद आदि स्टाफ मौजूद रहा।