




पंचायत समिति परिसर नादौती जिला गंगापुर सिटी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली व रंगोली का आयोजन किया गया इसमें विकास अधिकारी श्री विक्रम सिंह गुर्जर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मीणा पंचायत समिति प्रधान सरपंच नाड़ोती व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा महिलाएं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक मीना सोनी तथा परीक्षेत्र नाड़ोती की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भाग लिया व कार्यक्रम का नेतृत्व परियोजना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा (CDPO)व मीना सोनी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान जागरूक किया व रैली निकाली तथा मतदान से संबंधित स्लोगन लगवा रैली पंचायत समिति परिसर से मुख्य बाजार होकर गुजरी जिसमें सभी अधिकारी अधिक मतदान होकर करने के नारे लगाये इस कार्यक्रम में बाल विकास विभाग की सभी कर्मचारी मौजूद रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु जैन रिशु शर्मा प्रियंका शर्मा ममता अल्केश गुर्जर आदि ने भाग लिया