



_

पशु हटवाड़ा चावड का मंड से ग्रामीणों ने गौ तस्करों को पकड़ा,
_ गौ तस्करों से गोवंश को कराया मुक्त
_ पुलिस की गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने को लेकर गौ सेवको में भारी रोष
जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के चावड़ का मंड में गो सेवकों ने अपनी सूझबूझ से एक ट्रक में गो तस्करों से गायों को उनके चंगुल से बचा लिया, घटना को लेकर गौ सेवकों में भारी रोष व्याप्त हो गया और वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही आमेर एसीपी आदित्य पूनिया मौके पर पहुंचे और गौ सेवको व ग्रामीणों से समझाइस की, गौ सेवको ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गौ तस्करों के खिलाफ कोई भी सख्त कार्यवाही नहीं कर रहीं हैं, जिससे दिनों दिन गौ तस्करों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। गौ सेवको ने गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर एसीपी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर भाजपा नेता महेंद्र पाल मीणा, भाजपा नेता रामस्वरूप मीणा सहित सैकड़ो गौ सेवक व ग्रामीण मौजूद रहें