



जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नांगल पहाड़ी ने क्रिकेट में टोडाभीम को हराया
कैलाशसत्तावन।टोडाभीम
नांगलशेरपुर। 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल पहाड़ी की क्रिकेट टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टोडाभीम को फाइनल मुकाबले में हराकर जिला स्तरीय खिताब अपने नाम किया है। प्रिंसिपल बृजलाल बैरवा ने मीना ने बताया कि क्रिकेट (17) आयु वर्ग में टोडाभीम के नटराज स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडाभीम एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल पहाड़ी की टीमों के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में नांगल पहाड़ी की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 63 रन का स्कोर खड़ा किया तथा जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टोडाभीम की टीम निर्धारित 6 ओवरों में लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई तथा नांगल पहाड़ी ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। नांगल पहाड़ी टीम के रोहित कुमार ने 32रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। नांगल पहाड़ी टीम के दल प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि विजेता टीम के कार्यक्रम के मुताबिक अब स्टेट लेवल खेलने जयपुर जाएगी। विजेता टीम का स्कूल स्तर पर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।समाजसेवी दिनेश मीना नांगलशेरपुर सहित ग्रामीणों ने टीम का स्टेट लेबिल पर चयन होने पर खुशी का इजहार किया है