




बालघाट ग्रामीण। क्षेत्र के गांव मूंडिया में गुर्जर समाज के 30 गावों के पांच पटेलो की महापंचायत में समाज सुधार के कई निर्णय पारित किए गए। मूंडिया गांव की यज्ञशाला पर आयोजित हुई महापंचायत के दौरान गुर्जर जन जागृति मंच के तत्वाधान में पंच पटेलों ने सामाजिक कार्यक्रमों में फिजूल खर्ची रोकने की बात पर बल दिया। इस दौरान गुर्जर जन जागृति मंच के सूबेदार श्रीमन लपावली ने कहा कि शादी विवाहों के दौरान निमंत्रण कार्ड अब कार्ड के स्थान पर व्हाट्सएप के जरिए भेजने पर समाज को विचार करना चाहिए उन्होंने कहा कि निमंत्रण कार्ड वितरण के दौरान कई बार सड़क हादसे भी हो जाते हैं तथा कार्ड वितरण में अनावश्यक धन खर्च होता है। बैठक के दौरान पंच पटेलों ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों जामना, रामायण पाठ, आदि में बर्तन बांटने की परंपरा पर पूर्ण पाबंदी लगाने, शादी विवाह में डीजे पर रोक, शादी करके लड़की को छोड़ने को सामाजिक अपराध मानने, जामना प्रथा बंद करने, मृत्यु भोज पर रोक, छोटे-छोटे विवादों का सामाजिक स्तर पर निपटारा करना, भात में तीन बेस लाने, इस दौरान सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर बल देते हुए पंच पटेलों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे इस दौरान उन्होंने गुर्जर कर्मचारी अधिकारी संगठन के लिए जयपुर में भवन निर्माण की कार्य योजना पर भी विचार विमर्श किया।
पंच पटेलों ने सामाजिक चेतना सहित 21 सूत्रीय समाज सुधार बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। महापंचायत में पांच पटेलो ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर निर्णय की पालना के लिए विशेष जन जागृति अभियान चलाने का फैसला किया गया। गुर्जर जन जागृति मंच के मेजर श्रीमन गुर्जर ने बताया कि महापंचायत के दौरान सभी पंच पटेलों ने 21 सूत्रीय समाज सुधार कार्यक्रम को लागू करने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जग रोटी क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से उपरोक्त निर्णय लागू किया जा रहे हैं तथा अन्य क्षेत्रों में जाकर पंच पटेलों से इस संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।