




करौली। गांव बझेड़ा की जाटव बस्ती में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में 20 गांवों के पंच पटेलों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का 51 किलो की माला और 51 मीटर लंबा साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान सभी लोगो से रविन्द्र मीना ने हाथ जोड़कर समर्थन मांगा। इस मौके पर बझेड़ा की पूर्व सरपंच प्रेमलता मीना और बसपा पदाधिकारियों तथा पंच पटेलों का भी सम्मान किया गया।
उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने कहा कि करौली विधानसभा क्षेत्र मे विकास की अत्यंत आवश्यकता है। डांग क्षेत्र मे कई गांव तो ऐसे हैं, जहां पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी नितांत अभाव है। करौली रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में भी पिछड़ा हुआ है। जाहिर है करौली को एक उच्च शिक्षित और विकास के जानकार नेतृत्व की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कि करौली की जनता ने उन्हें समर्थन दिया तो वे विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन का एलान किया। इस मौके पर बसपा के जिला मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, जिला प्रभारी शिवसिंह जाटव, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सैनी, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बौद्ध, बनवारी लाल मीना, पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार कोटरा, सुमंत मीना, भूरा दीपपुरा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत सम्मान करने वालों में रामधन सिघान, रामराज जाटव, लखन सिंह, भौरू सिंह, शिवसिंह, सुरेश, राधे, रामचरण, मुंशीलाल, कल्याण सिंह बोरियापुरा आदि कई लोग शामिल थे।