



शिक्षक संघ (सियाराम) ने स्कूल शिक्षा के सचिव को भेजा ज्ञापन
जयपुर : राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन को ज्ञापन भेजकर मध्यावधि अवकाश की तिथियों में बदलाव करने की मांग की है।संघ के प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि शिविरा पंचांग के अनुसार 7 से 19 नवंबर तक मध्यावधि अवकाश घोषित है। दीपावली महापर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा।इस मध्यावधि अवकाश में दीपावली के बाद में सात दिवस का अवकाश रखा गया है,जिसका कोई ओचित्य नहीं है।दीपावली से पूर्व अवकाश के दिनों की अधिकता होने से सभी के लिए उपयोगी भी रहता है।
25 नवंबर को राज्य में विधानसभा के आम चुनाव होने से दीपावली के तुरंत बाद का समय चुनाव के प्रशिक्षण एवं अन्य तैयारी हेतु महत्त्वपूर्ण समय रहेगा।राज्य के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में लगभग 50% शिक्षक महिलाएं हैं, इनके लिए दीपावली से पूर्व ही इन अवकाशों की उपयोगिता अधिक सार्थक रहेगी। साथ ही अधिकांश विद्यार्थी भी दीपावली पर अपने घरों की साफ-सफाई व अन्य कार्यों में अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग करते हैं।शिक्षक संघ (सियाराम) ने विद्यार्थियों व शिक्षकों के हित में मध्यावधि अवकाश की तिथियों में बदलाव कर इन्हें 02 से 15 नवम्बर तक करवाने के आदेश जारी करने की मांग राज्य सरकार से की है।