




करौली। समीप के गांव दीपपुरा में सभी ग्रामीणों की ओर से आयोजित धार्मिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का गांव के पंच-पटेलों ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया और उनकी सफलता के लिए हीरामन बाबा और कारिस बाबा से कामना की।
गांव दीपपुरा में सभी ग्रामीणों की ओर से धार्मिक आयोजन हुआ। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सभी लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। ग्रामीणों के आमंत्रण पर मुख्य अतिथि के रूप में बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना उपस्थित हुए, जिनका दीपपुरा के पटेल रामकुमार मीना, रामेश्वर लाल, लखन सिंह, प्रकाश फौजी, मनोहरी मीना, कमल मीना, रामस्वरूप, बद्री पटेल आदि ने माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें सफलता का भरोसा दिलाया। इस दौरान दीपपुरा के युवाओं ने भी आगे आकर रविन्द्र मीना को समर्थन देने का एलान किया। धार्मिक आयोजन में बडी संख्या में महिलाओं ने भी शिरकत की, जिन्होंने रविन्द्र मीना को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बसपा प्रत्याशी रविन्द्र मीना ने धार्मिक आयोजन में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि उनके सहयोग के प्रति वे सदैव आभारी रहेंगे और करौली के विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे।