




करौली। विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने शुक्रवार को मासलपुर क्षेत्र के 15 गांवों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान पंच-पटेल और ग्रामीणों ने रविन्द्र मीना का पूरे उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया और समर्थन का भरोसा दिया।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जमनालाल ने बताया कि बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना शुक्रवार को सुबह 8 बजे अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ मासलपुर क्षेत्र के 15 गांवों के सघन जनसंपर्क के लिए रवाना हुए। उन्होंने दीपपुरा के साथ मासलपुर, भोजपुर, तलहटी, सरदारपुरा, मेवला, कंचनपुर, लखनीपुर, भाऊआ, मदनपुर, सीलोती, काधीपुरा, अनीजरा सहित 15 गांवों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान सर्वप्रथम दीपपुरा में मनोहरी पटेल और कमल पटेल आदि ने रविन्द्र मीना का स्वागत सम्मान के साथ समर्थन का पूरा विश्वास दिलाया। गांव तलहटी में धर्मेन्द्र गुर्जर, अनिल शर्मा, फतेहसिंह, रजन सिंह गुर्जर, रामेश्वर शर्मा, गांव मेवला में भूर सिंह गुर्जर, नरसी राम, दिनेश गुर्जर, शेरसिंह, लखनीपुर में जीवन लाल जाटव, विजेन्द्र जाटव, धर्मसिंह, लाखन सिंह, कंचनपुर में पूर्व सरपंच रामजीलाल, रामगोपाल शर्मा, जयलाल जाटव, शिवकुमार शर्मा, भाऊआ में करतार सिंह, रामनिवास, महेश जाटव, सीलोती में जीतू, रेखसिंह, अमर सिंह, अतरूप सूबेदार, पप्पी जाटव, मदनपुर में अजय जाटव, बाबूलाल जाटव, फूलसिंह, अनीजरा में रामवीर सिंह बैंसला, ओमवीर सिंह, हरस्वरूप गुर्जर, इंदर सिंह, ज्ञान सिंह आदि ने एडवोकेट रविन्द्र मीना का पूरे उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया और समर्थन का भरोसा दिलाया।
अग्नि पीडिता को बंधाया ढांढस
गांव छेंड का पुरा में गत दिवस आग लगने से महिला लक्ष्मी मीना की कडवी जल गई, जिससे उसे बडे नुकसान का सामना करना पडा। ग्रामीणों के अनुसार कुछ माह पहले ही लक्ष्मी मीना के पति का भी देहांत हो गया था। इस पर रविन्द्र मीना ने पीडिता को ढांढस बंधाया।