




25 गांवों में जनसंपर्क कर बसपा प्रत्याशी ने जुटाया बड़ा समर्थन
करौली। विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कहा है कि करौली के विकास को अवरुद्ध करने वालों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर सरकारी योजनाओं को पलीता लगाया और आपसी भाईचारे को समाप्त करने का प्रयास किया, उन लोगों को वोट की ताकत से जवाब देना जरूरी है।
बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के 25 से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क कर जनसमर्थन जुटाया। इस दौरान मोठियापुरा गांव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कहा कि इस बार सभी को विकास और भाईचारे को आधार मानकर प्रत्याशी का चयन करना चाहिए। रविन्द्र मीना ने स्वयं के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि उच्च शिक्षित और विकास की सोच वाले प्रत्याशी को मजबूती प्रदान करने से करौली के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इस पर मौजूद सभी लोगों ने आपस में हाथ मिलाकर एकता का प्रदर्शन किया और समर्थन का एलान किया।
बसपा के जिलाध्यक्ष जमुना लाल जाटव ने बताया कि रविन्द्र मीना ने विधानसभा क्षेत्र के गांव मेंगरा कलां, बखतपुरा, मोठियापुरा, पोंछड़ी, खरेटा, वमनपुरा गुर्जर, मुंडापुरा और जगर सहित 25 गांवों का दौरा कर आमजन से जनसंपर्क किया और जन समर्थन जुटाया। इस दौरान आमजन ने उन्हें गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया। जनसंपर्क के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष जमुना लाल जाटव, जिला महासचिव सुरेश दैतवाल, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्याम बौद्ध, अध्यक्ष नरेश जाटव, युवा नेता बंटी बिलोनिया, वामसेफ के निरोती लाल, शिवलाल भांकरी, ऋषि मीना, भूरा मीना सहित कई गांवों के पंच पटेल उपस्थित रहे, जिनका 25 गांवों के प्रमुख लोगों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया और समर्थन का एलान किया।
रविन्द्र मीना को पहनाई 51 किलो फूलों की माला
बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को मोठियापुरा गांव में पंच पटेलों ने 51 किलो फूलों की माला और 51 मीटर लंबा साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी का मेंगरा कलां में मोहरसिंह जाटव, रामखिलाड़ी जाटव, भास्कर शर्मा, जमनालाल जाटव, रामस्वरूप जाटव, बखतपुरा में विजेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, विष्णु शर्मा, शिवलहरी, सतेंद्र जाटव, रविन्द्र जाटव, भीमसेन, अत्तर सिंह जाटव, फतेहपुर में जलसिंह माली, राजपाल मीना, जवाहर सिंह, हीरा सिंह, मोठियापुरा में सौदान सरपंच, फरेबी सरपंच, विजय सिंह मीना, किंतुराम मीना, अमृत सिंह, अंगद जाटव, सूरज जाटव, रेखसिंह जाटव, पप्पू सिंह जाटव, हरकेश गुर्जर कोटापुरा, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, प्रथ्वी सिंह मीना, अभय सिंह मीना, पौछडी में भगवान सिंह सरपंच प्रतिनिधि, राकेश सिंह, सत्यवीर सिंह, राहुल सिंह, राकेश जाटव, मौसम जाटव, विनोद कुमार, राहुल जाटव, मगनलाल जाटव, रामभरोसी जाटव, खरेटा में रामकिशोर जाटव, जितेंद्र जाटव, सुखदेव जाटव, शिवसिंह जाटव, अरविंद जाटव, रमन सिंह, इमरत जाटव, मलुआ, प्रकाश जाटव, बमनपुरा की गुर्जर बस्ती में पूरन सिंह, चिंटू, अवतार सिंह, मुरारी गुर्जर, मोहर सिंह, हरवीर सिंह, सौदान सिंह, प्रेम सिंह, शेर सिंह, सियाराम फौजी, गोपाल गुर्जर, बमनपुरा की जाटव बस्ती में संजय जाटव, राधेश्याम, दिलकेश कुमार, आंनद सिंह, सुमन सिंह, राजवीर सिंह, विक्रम सिंह, हंसराज सिंह, मोहनसिंह, साहब सिंह, देशराज, राहुल, धर्मसिंह, योगेश कुमार, रोहिताश कुमार, रवि सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।