




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
क्षेत्र के गांव तिघरिया में सड़क दुर्घटना में घायल हुए सूबेदार गुमान सिंह गुर्जर की उपचार के दौरान मौत हो गई, बुधवार को सैनिक सम्मान के साथ सैनिक की पार्थिव देह पंच तत्व में विलीन की गई। जानकारी के मुताबिक गांव तिघरिया के मूल निवासी सूबेदार गुमान सिंह(43) भारतीय सेना में 1999 में भर्ती हुए 16 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान गुमान सिंह वर्तमान में जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी सैक्टर में ऑपरेशन ग्रुप में तैनात थे। सूबेदार गुमान सिंह पिछले दिनों छुट्टी पर गांव आए थे , 3 सितंबर को अपनी पत्नी को लेकर रिश्तेदारी में महवा थाना क्षेत्र के एक गांव से बाइक से वापिस गांव लौट रहे थे तभी देवलेंन मोड़ के पास जिला सीमा पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी बीना देवी के पैर में फ्रैक्चर हो गया जो अभी बेड रेस्ट पर हैं तथा सूबेदार गुमान सिंह के सिर में गहरी चोट लगी जिसके कारण उन्हें जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया बुधवार की रात्रि को अस्पताल में उपचार के दौरान घायल गुमान सिंह ने दम तोड़ दिया। बुधवार अल सुबह सेना के वाहन से सूबेदार गुमान सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तिघरिया लाया गया जहां हजारों लोगों की मौजूदगी में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन किया गया। मृतक सैनिक के बड़े बेटे तेजस्वी (11) ने मुखाग्नि दी। तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। सैनिक के पार्थिव शरीर पर कांग्रेस नेता अनीता जाटव, बालघाट थानाधिकारी सुगन सिंह ,ग्राम पंचायत सरपंच पृथ्वी सिंह, पूर्व सरपंच प्रीतम सिंह, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा पूर्व सैनिकों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
तीन भाइयों में सबसे छोटे सूबेदार गुमान सिंह के बड़े भाई रमेश गुर्जर ने बताया कि सूबेदार गुमान सिंह जब भी छुट्टी पर गांव आता था तो घर वालों के साथ-साथ सभी रिश्तेदारों से मिलने के लिए जाता था। मृतक गुमान सिंह के दो बेटा एवं एक बेटी है। बड़ी बेटी अर्चना कक्षा 8 मे पढ़ती है तथा बड़ा बेटा तेजस्वी कक्षा 6 एवं छोटा बेटा गुलशन पहली कक्षा में पढ़ता है। सड़क दुर्घटना में गुमान सिंह की मौत हो जाने से तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया।