




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
नादौती के गांव आंधियां खेडा मे रामचरितमानस के पठन समापन के बाद ग्रामीणों के द्वारा सामुहिक रूप से भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण महिला पुरुषों ने जयकारों के बीच में लड्डू पूडी की पंगत की प्रसादी पाई ।गौरतलब है की आंधियां खेड़ा का प्रेतराज महाराज की मान्यता क्षेत्र में सर्वाधिक है जिस पर प्रत्येक माह दूरदराज आंतरिक क्षेत्रो से श्रद्धालु पहुंचकर अपनी मनौतियां मांगते हैं कार्यक्रम में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजाराम मीना का ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिला पुरुषों ने सामूहिक रूप से प्रेतराज महाराज से क्षेत्र के अमन चैन व सुख शांति की दुआ मांगी। कार्यक्रम में हजारों की तादाद महिला पुरुष धर्मप्रेमी मौजूद थे।
फोटोज-आंधियांखेडा मे आयोजित भंडारे मे प्रसादी लेते ग्रामीण