




कैलाश सत्तावन करौली
करौली मदरसा जामिया अरबिया सिद्दीकिया में भामाशाह हाजी शकील खान ने एंबुलेंस सौपी है, मदरसा के संस्थापक मुफ्ती खलील अहमद कासमी ने बताया कि कुतुकपुर निवासी हाल जयपुर निवासी भामाशाह शरीफ खांन ने कुतुकपुर क्षेत्र के आसपास के गांवो में सेवा देने के लिए एंबुलेंस सौपी है, पूर्व सरपंच गुड्डू मीणा ने बताया कि एम्बुलेंस क्षेत्र में इमरजेंसी सेवाए देगी,इस दौरान भामाशाह हाजी शकील खान का मदरसा कमेटी और आसपास के गांवो के नागरिको ने आभार जाता है,इस दौरान अब्दुल जब्बार अशफाक अहमद श्यामलाल मीणा अतिकुर्ररहमान,हाफिज शकील अहमद,शरीफ खान फौजी, रफीक भाई डायरेक्टर,दिनेश जैन, अब्दुल रहमान,अब्दुल अलीम आदि मौजूद रहे