




कैलाश सत्तावन टोडाभीम
टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार प्रधान कल्पना मीना सोमवार को नांगल शेरपुर पहाड़ी, कारवाड़ी, तु्मापुरा, आखावाडा,शेखपुरा, किरवाडा, भौंटवाडा,रानोली,सहजनपुर, भोपुर,बहादुरपुर,कंजौली लपावली आदि गांवो में जनसंपर्क कर बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी पर अधिक से अधिक मत व समर्थन देने की अपील की। साथ ही मीना ने आम जनता टोडाभीम से आशीर्वाद लिया।इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ में भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उनके साथ में मौजूद रहे।