



https://youtu.be/R2_l2MImbAk
हाई टेंशन विधुत लाइन के तार टूटने से महिला व एक मवेशी की मौत
मसूदा उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम भरला का बाड़िया में करंट लगने से एक महिला व मवेशी की मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेगलियावास के ग्राम भरला का बाड़ीया निवासी गीता पत्नी शंभू सिंह 47 अपने खेत प्रकार कर रही थी खेत के ऊपर से गुजर रही है हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर खेत में चर रहे मवेशियों पर आकर गिरा जिससे मवेशी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई l मवेशी की चिल्लाने की आवाज सुनकर गीता मौके पर पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी भी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई l घटना की जानकारी पास ही खेत में कार्य कर रहे गोविंद को लगने पर उसने जब पास जाकर देखा तो मौके पर दोनों ही मृत् पाए गए l गोविंद के चिल्लाने पर आसपास में खेतों पर कार्य कर रहे हैं ग्रामीण एकत्रित हो गए और घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी l विभाग को सूचना मिलने पर उसे लाइन को बंद करवाया सहायक अभियंता त्रिलोक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा ग्रामीण विभाग में मटका के मुआवजा राशि दिलाने की मांग पर अड़ गए और घटना स्थल से शव नहीं उठाने दिया l घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों सहित मानपुरा सरपंच हर चंद् बेंगलियावास सरपंच महेंद्र सिंह निर्दलीय प्रत्याशी जसवीर सिंह सहीत ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग से मुआवजा राशि की मांग कर पर अड़े रहे l पटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार श्याम लाल आमेटा व पुलीस भी मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत किया और उचित मुवावजा राशि दिलाने की आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने शव उठाने दिया l मत्रका के पति शंभू सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव को मसूदा चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनो को सौंप दिया।