




करौली की मासलपुर थाना पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज आपसी सहयोग से शादी मे 2 लाख 82 हजार 501 रूपये का भरा मायरा,
सीताराम की गरीबी हालत को देखकर थाने के हैडकांस्टेबल परमजीत सिंह ने सहयोग के लिए बनाया व्हाट्सएप गुरूप,
जनसहयोग और पुलिसकर्मियों की मदद से एकत्रित किए 2 लाख 82 हजार से अधिक रूपये,
DSP अनुज शुभव के नेतृत्व मे पुलिसकर्मी शादी वाले घर मे मायरा भरने पहुंचे तो परिवार और क्षेत्र के लोगो मे छाई खुशी,
आज है सीताराम की पुत्री रिमझिम की शादी,
पुलिसकर्मियों ने 1 लाख रूपये से अधिक का घरेलू सामान और 1 लाख 81 रूपये नकद का भरा है मायरा,
SP ममता गुप्ता ने पुलिस के जवानो की इस मानवीय पहल पर थपथपाई पीठ।