



सरपंचों के कार्यों की हाेगी जांच,डांग क्षेत्र का होगा विकास,हत्या का खुलेगा राज,नशे के खिलाफ चलाऐंगे अभियान,सांसद ने नारेश्वर धाम के लिए 21 लाख की घोषणा की
सपोटरा
उपखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मीनधाम नारेश्वर पर रविवार को महंत हरिदास महाराज के सान्निध्य व 17 गांवों के पंच-पटेलों के तत्वावधान में नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा,स्वास्थ्य व डांग विकास को प्राथमिकता देने के साथ एक माह में भ्रष्ट अधिकारियों की लूट,खसोंट बंद करने के साथ नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने का लोगों को भरोसा दिलाया गया।
कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के विकास के लिए केन्द्र व राज्य की डबल ईंजन की सरकार द्वारा हर संभव प्रयास करने का वादा किया। दूसरी ओर मीनधाम नारेश्वर के विकास के लिए 21 लाख रुपए की सांसद कोष से देने की घोषणा की गई।
जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस शासन में हुई मोना माली मंडरायल,मस्तराम हाड़ौती,सपोटरा मंदिर हादसे में दो महिलाओं व विजय सिंह गुर्जर हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सलाखों के पीछे और पीडितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया। दूसरी ओर पुलिस द्वारा बजरी की एक दिन में लाखों रुपए की चौथवसूली करने वाले अधिकारियों को पाबंद कराया जाएगा। उन्होंने मीणा समाज के कद्दावर नेता व सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को सीएम नहीं बनाने पर सोशल मीडिया पर अनावश्यक कमेंट नहीं करने की हिदायद दी गई। इधर,पूर्वी राजस्थान के नेता डॉ. किरोडीलाल मीणा के कार्यवश दिल्ली में होने पर मोबाइल पर लाइव भाषण लोगों को सुनाया गया। जिसमें 15 साल के कुशासन के अंत करने पर जनता को साधुवाद देते हुए नवनिर्वाचित विधायक हंसराज बालौती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सपोटरा के विकास और भ्रष्ट अधिकारियों को दफा करने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों को राज के साथ काम बदलने की नसीहत
नवनिर्वाचित विधायक हंसराज बालौती ने विधानसभा क्षेत्र में 15 साल से चल रहे राजनीतिक द्वेषता,विरोधियों को टार्गेट व हर वर्ग के व्यक्ति का अपमान की पुनरावृत्ति नहीं होने के साथ राज बदलने पर अधिकारियों के काम का तरीका भी बदलने का वादा किया। उन्होंने चुनाव के से शुरु बजरी की लूट खसोंट तत्काल बंद करने,क्षेत्र में चर्चित 4 हत्याओं के मामले दबने पर उन्हे पुन: खुलवाकर हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे करने का मुख्य ध्येय बताया गया। उन्होंने स्मेक की खेती व बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। दूसरी ओर बिना किसी राग,द्वेष के क्षेत्र का विकास कराने,सरपंचों के एक-एक कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कर उनका वेरीफिकेशन कराना तथा एक माह में भ्रष्ट अधिकारियों को क्षेत्र से भगाने का लोगों को आश्वासन दिया। उन्होंने विधायक पद पर रहकर सेवा का पुनीत कार्य कर एक रुपए का दागी नहीं बनने का भरोसा दिया। विधानसभा चुनावों में सारथी रहे पूर्व आईएएस पी.आर. मीणा ने सत्ता परिवर्तन के साथ शिक्षा,स्वास्थ्य,डांग विकास बोर्ड को सक्रिय करने के साथ खनन क्षेत्र में प्लान तैयार करने का भाजपा का मुख्य ध्येय बताया गया। दूसरी ओर क्षेत्र में राजनीति में सक्रिय सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला बदर करने के उद्देश्य से अवगत कराया। इससे पूर्व 17 गांवों के पंच-पटेलों ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और आतिशबाजी के साथ तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान रामठरा के रविन्द्र सिंह,अशोक बना,जिलाध्यक्ष भौरूसिंह गुर्जर,हेमराज शेखपुरा,मध्यप्रदेश के बादशाह रावत,जिला महामंत्री गजेन्द्र सिंह,प्रदीप जाखौदा,रूपसिंह हरिया का मंदिर,चंद्रकला मीणा,मुरारी पाकड़,हरकेश खेड़ला,पूर्व विधायक सुखलाल मीणा,गिरिजा मीणा,पुष्पा बगीदा,कमला जौहरी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन रूपसिंह गोरेहार ने किया।