




कैमरी के 12 गांवों में पहुंची भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना की धन्यवाद यात्रा, पंच पटेलों ने किया सम्मान
नादौती। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना की धन्यवाद यात्रा मंगलवार को कैमरी क्षेत्र के 12 गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उनका माला और साफा पहनाकर जोशीले अंदाज में स्वागत-सत्कार किया। इस दौरान कैमरी के जगदीश मंदिर में जनसभा को संबोधित करते हुए रामनिवास मीना ने कहा कि भाजपा के शासन में टोडाभीम क्षेत्र का स्वर्णिम विकास होगा। क्षेत्र की जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराया जाएगा।। इस मौके पर नादौती मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमसिंह राजावत, प्रहलाद सिंह मोरड़ा, राजौली के बद्री पटेल, बृजराज सिंह, धवान के पूर्व सरपंच कैलाश मीना, देवेन्द्र खटाना, विष्णु खटाना सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
भाजपा के नादौती मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना की धन्यवाद यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत कैमरी के जगदीश मंदिर से हुई। रामनिवास मीना ने भगवान जगदीशजी की आराधना की और क्षेत्र के सभी लोगों की खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान मंदिर कमेटी के कैप्टेन सुग्रीव सिंह, शीशराम, रतन सिंह, नरपत सिंह, सूबेदार हरिसिंह, हवलदार मेघराम, शिवराम, हेतराम पटेल, कंवर सिंह, पंचायत समिति सदस्य राजेश खटाना सहित कई प्रमुख लोगों ने रामनिवास मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया और भगवान जगदीशजी की तस्वीर भेंट की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में चंबल का पानी नहरों के माध्यम में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उनकी पहल पर भाजपा ने संकल्प पत्र में महत्वपूर्ण स्थान दिया है और पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही केंद्र सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेगी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि चुनाव में हार-जीत कोई महत्व नहीं रखती, लेकिन रामनिवास मीना ने विधायक नहीं होने पर भी क्षेत्र के आमजन की समस्याओं का बड़े स्तर पर समाधान किया है। लोगों ने यह भी कहा कि रामनिवास मीना उनके लिए आज भी विधायक से ज्यादा सम्मानित और महत्वपूर्ण हैं। रामनिवास मीना ने कहा कि वे आमजन की समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्पर रहेंगे और टोडाभीम सहित पूर्वी राजस्थान के लोगों को भाजपा की डबल इंजन सरकार का पूरा फायदा दिलाएंगे।
कैमरी गांव के बाद बाडा वाजीदपुर की ढाणी भंबल का पुरा में बृजमोहन सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश, सुरेश, नरेश, नीमोड़ा का पुरा में राजमल पटेल, चेतराम पटेल, लल्लू राम, बद्री पटेल, राजू पटेल, भीम सिंह गुर्जर, सिकंदरपुर में वीरेंद्र गुर्जर, मोहर सिंह, महाराज सिंह, सुगर सिंह, मलखान सिंह गुर्जर, काडू सिंह, कमल सिंह, बाडा बाजीदपुर में श्रीराम खटाना, देवेंद्र खटाना, अर्जुन सिंह, भूतों का पुरा में शहीद वीरेंद्र सिंह के आवास पर रामेश्वर पटेल, महेंद्र सिंह, रूपसिंह, रामराज, कैलाश, होदाहेली में सूबेदार राजू लाल, अड़ीलाल, बदनू, हवलदार बाबूलाल, बड़ागांव में लखन पटेल, समय सिंह, विशंभर, रामगोपाल डीलर, हरिसिंह, रामा सरपंच, पूरन पटेल, राधेश्याम शर्मा, शिवचरण, सुग्रीव सिंह, शिवसिंह, भंवर सिंह, बृजेंद्र सिंह, सुमन आदि कई प्रमुख लोगों ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीना एवं उपस्थित भाजपा नेताओं का माला और साफा पहनाकर स्वागत- सत्कार किया। नादौती के गांव खेड़ली और तेसगंव में भी पंच-पटेलों और प्रमुख ग्रामीणों ने रामनिवास मीना का स्वागत किया। इस मौके पर रामनिवास मीना ने सभी को विधानसभा चुनाव में मिले समर्थन व सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।