




सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना की सराहना करते हुए इसे समयावधि में ही पूरा कराने की मांग की
जयपुर : 26 दिसंबर / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की स्थाई समिति,संरक्षक मंडल व प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक संगठन के लाल कोठी जयपुर स्थित प्रांतीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।संगठन के प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा जारी की गई शिक्षा विभाग की 100 दिवसीय कार्य योजना की सराहना करते हुए इस कार्य योजना को 100 दिवस में पूरी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को पाबन्द करने की मांग की। संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक प्रवास करने की बात कही।मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा के अनुसार बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर संगठन का मांग पत्र तैयार करने,19-20 जनवरी को कोटा में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन के आयोजन एवं संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार, संरक्षक ईश्वर दयाल शर्मा,अशोक पाराशर, लक्ष्मीनारायण स्वामी, श्याम सिंह जघीना,राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रणवीर सिंह गोदारा,उप सभाध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, संगठन महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पारीक, बदन सिंह मीणा, भगवत डांगी,अजय कुमार शर्मा, नरेंद्र सिंह चौहान,देवेन्द्र राठौड़,अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा प्रवीण गौड़, अध्यक्ष संस्कृत शिक्षा बनवारी लाल सैनी,सन्तोष आर्य, तेजराम मीणा, शिवराम मीणा, विजय कुमार शर्मा,दुलीचंद शर्मा, लोकेश पटेल,अमर सिंह मीणा ,प्रहलाद गुडली ब्लॉक अध्यक्ष नादौती आदि ने विचार व्यक्त किए।