




मेरेड़ा में फायरिंग करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा व कारतूस बरामद,
टोडाभीम। मेरेड़ा गांव में फायरिंग करने के एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने अवैध देसी कट्टे सहित कर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीना ने बताया कि वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये गए धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र के गांव मेरेड़ा में फायरिंग करने के आरोपी विकास कुमार मीना उर्फ होलू पुत्र मानसिंह मीना जाति मीना उम्र 25 साल निवासी भोपुर थाना बालघाट को गिरफ्तार किया गया है। फायरिंग की घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।थानाधिकारी दिलीप वर्मा ने बताया कि एएसआई कृपालसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर मेरेड़ा गांव में फायरिंग करने के आरोपी विकास कुमार मीना उर्फ होलू पुत्र मानसिंह मीना निवासी भोपुर को नांगल पहाड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने में उपयोग लिए गए अवैध 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी विकास कुमार मीना उर्फ होलू 15 मार्च को मेरेड़ा में घर में घुसकर फायरिंग करने के मामले में नामजद आरोपी था। जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस उपाधीक्षक मीना ने बताया कि मेरेड़ा में फायरिंग करने की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी हैं। उक्त घटना में शामिल विकास कुमार मीना निवासी बडौदा थाना वजीरपुर, मुकेश मीना निवासी बहादरपुर, फाटू मीना निवासी भोपूर सहित छोटे मीना की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही हैं।