



10 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार,
दिनेश उर्फ गौरव मीना पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी खोयली थाना गढ़मोरा को किया गिरफ्तार, 25 से 30 मुकदमे व अन्य कई मामलों में था वाछिंत, कुछ दिन पूर्व बामनवास थाना क्षेत्र से बोलेरो चोरी का मामला हुआ था दर्ज, गढ़मोरा थाने का बताया जा रहा है हिस्ट्री सीटर
प्रभावी कार्यवाही करते हुये आर्म्स एक्ट में दस हजार रूपये का ईनामी हिस्टीशीटर को मय अवैध हथियार एक देशी कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित बंधावल मोड से गिरफ्तार किया गया,आर्म्स एक्ट में कार्यवाही करते हुये दस हजार रूपये का ईनामी बदमाश व थाना गढमोरा का हिस्टीशीटर को मय अवैध हथियार एक देशी कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। हिस्ट्रीशीटर राजस्थान राज्य के जिला करौली, जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर के विभिन्न थाना इलाकों में कई वारदातो को दे चुका है अंजाम,आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी ने थाना टोडाभीम मलारना डूंगर सिकन्दरा मोतीडूगरी गढमोरा व कोलवा थाना मे चोरी, लूट व नकबजनी व आर्म्स एक्ट की घटना को अंजाम देना किया कबुल