



विवेकानंद प्ले स्कूल मे बड़ी धूमधाम से मनाया यलो कलर डे
भरतपुर।
आज दिनॉक 18 जुलाई 2024 गुरूवार को विवेकानन्द प्ले स्कूल में यलो कलर डे (Yellow Colour Day) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यलो कलर डे के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षिकाएँ पीले कलर के कपड़े पहन कर विद्यालय में आये। बच्चों मे इस उत्सव को लेकर बड़ा ही उत्साह देखने को मिला। पूरे विद्यालय को पीले रंग के गुब्बारो व झॉकियों से सजाया गया। बच्चों को पीले कलर की पहचान कराने के लिए विभिन्न प्रकार के पीले कलर की वस्तुएँ जैसे केला, आम, पाइनेप्पल, सन, वर्ड, सनफ्लोवर व कई प्रकार के पीले खिलौने, फ्लैक्स, पोस्टर आदि बनाकर पीले कलर की पहचान कराई गई। विद्यालय की शिक्षिका रेनू तोमर, आरती खण्डेलवाल, शगुन अग्रवाल, शोभना, नीरा माथुर, मनीषा, मंजू सोनी, आरती, निशा आदि ने सभी बच्चों को यलो कलर की पहचान विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के माध्यम से करवायी एवं पीले कलर पर बहुत सी कविताएँ और नृत्यों का अभ्यास भी करवाया। बच्चों ने इस अवसर का जमकर आनन्द उठाया। शिक्षिकाओं ने यह भी बताया कि कौन-कौन सी पीले कलर की वस्तुएँ हमारे चारों ओर विद्यमान है।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर ज्योति सत्यव्रत आर्य ने सभी बच्चों को बताया कि यलो कलर का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होने यह भी बताया कि विभिन्न पूजा अर्चना के कार्यक्रमों में पीले कलर की बहुत सी वस्तुओं का उपयोग किया जाता है। पीले कलर के फल व सब्जियों के सेवन से हमारा स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है। अन्त में कार्यक्रम संयोजिका ज्योति आर्य ने सभी का कार्यक्रम के उत्कृष्ट सयोंजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।