कैमरी में राष्ट्रीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

October 27, 2024
नादौती। जगदीश धाम कैमरी में गुर्जर समाज का 15 वां राष्ट्रीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जगदीश धाम देववाणी गुर्जर पत्रिका के तत्वावधान में आयोजित हुए कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि से अनेक लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम कि शुरुआत अतिथियों के द्वारा भगवान जगदीश, देवनारायण भगवान व मां सरस्वती की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्जवलित व आरती कर की गई। समारोह में पधारे सभी अतिथियों का श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारी, बारह गांव खटाना के पंच पटेल, कार्यक्रम संयोजक सियाराम वकील व प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के सदस्य सुरेन्द्र खटाना आदि ने स्वागत किया।
इस दौरान करीब 485 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने पर अतिथियों के द्वारा सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, मैडल, जगदीश जी भगवान की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम महिला शिक्षा के प्रेरणास्रोत व राजस्थान सरकार में मुख्य सचेतक रहे स्व. हरिसिंह महुवा को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विनोद नागर थे। अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पी.एस. वर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व नगर के पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर, पूर्व आईपीएस भैरोंसिंह गुर्जर, डॉ. कुलदीप सिंह महवा, डॉ.जगदीश चपराना, इतिहासकार दिवाकर बिधूड़ी दिल्ली, रामवीर खारी दिल्ली, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. भवि मीना, विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर, टोडाभीम प्रधान कल्पना मीना, पूर्व कमिश्नर टी.आर.मीना, आईईएस अधिकारी भंवर मीना, डॉ. पारुल गुर्जर, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमर सिंह आदि रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विनोद नागर ने कहा कि समाज महिला शिक्षा में अन्य समाजों की तुलना में बहुत पीछे है। वर्तमान समय में समाज के सर्वांगीण विकास हेतु बालिका शिक्षा में अग्रणी होना आवश्यक है। चौधरी नागर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर रोक लगाने व एकजुटता पर बल दिया। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व नगर के पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर ने कहा कि समाज में राजनैतिक चेतना की महत्ती आवश्यकता है उन्होंने राजनीतिक रूप से एकजुट रहकर कार्य करने की जरूरत बताई। यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ कॉलेज महवा के निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि समाज का ऐसा कोई भी संगठन नहीं बना जिसने शिक्षा पर काम किया हो अब जाकर गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद प्रदेश में शिक्षा पर काम करने लगा है जबकि अन्य समाजों में उनके सामाजिक संगठन तीन चार दशकों से काम कर रहे हैं। यही कारण है कि आज उनका प्रशासनिक अधिकारी रेशा सर्वाधिक है। चपराना कैरियर कंपनीज के चेयरमैन डॉ. जगदीश चपराना ने शिक्षा के साथ-साथ समाज को ऑर्गेनिक खेती कर स्वस्थ जीवन जीने पर जोर दिया। टोडाभीम प्रधान कल्पना मीना ने समाज में नशा की ओर बढ़ती युवा पीढ़ी को एकजुटता से रोकने का आह्वान किया। इतिहासकार दिवाकर बिधूड़ी ने कहा कि समाज के शिक्षा और राजनीति में कमजोर होने के कारण ही हमारे इतिहास से जगह-जगह छेड़छाड़ की जा रही है समाज मजबूत होगा तो स्वत: ही ऐसी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पीएस वर्मा ने विस्तार से समाज विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि आज भी हम उच्च तकनीकी शिक्षाओं में पीछे हैं।यही कारण है कि हम प्रशासनिक अधिकारी संवर्ग में भी पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के विकसित लोगों को समाज के गरीब प्रतिभावान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उनकी मदद करनी चाहिए।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. भवि मीना व कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव आरती मीणा ने सामाजिक समरसता व सद्भावना से रहकर काम करने की बात पर बल दिया। धौलपुर करौली लोकसभा प्रत्याशी रवि कुमार बैरवा ने अगले सत्र में बालिकाओं द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर लैपटॉप देने व हवाई यात्रा कराने की घोषणा की। अन्य वक्ताओं ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विभिन्न क्षेत्रों में विचार साझा कर धरातल पर काम करने की जरूरत बताई। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के सदस्य सुरेन्द्र खटाना ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में 485 प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा व भगवान जगदीश की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया गया। खटाना ने कहा कि हम आगे भी इसी तरह समाज की प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए यह कार्य सतत रूप से करते रहेंगे। कार्यक्रम के समापन पर जगदीश धाम देववाणी पत्रिका के संपादक व कार्यक्रम संयोजक सियाराम वकील ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों, प्रतिभागियों व भामाशाहों एवं लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक नादान सिंह खटाना, श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष पूर्व सरपंच लाखन सिंह, उपाध्यक्ष कैप्टन नरपत सिंह, कोषाध्यक्ष कैप्टन शीशराम खटाना सेना मेडल, सचिव कैप्टन सुग्रीव सिंह, कैप्टन रतन सिंह, पूर्व एएसपी परमाल सिंह, सीआई लखन सिंह खटाना, अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोपेन्द्र सिंह पावटा, सेना मेडल लच्छू सिंह, इंजी. राजेन्द्र खटाना, श्यामसुंदर पावटा, सतवीर सिराधना, रामदयाल खटाना, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरदो गुर्जर, दीपेन्द्र सिंह राजावत, पूर्व जिला परिषद गीता गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, रूप सिंह खटाना, डॉ. जल्लाराम गुर्जर, डॉ. देवेन्द्र खटाना, कुलदीप छाबड़ी, पंचायत समिति सदस्य राजेश सिंह, रामनरेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Pieces of Evil :) 31%, 88 votes
    88 votes 31%
    88 votes - 31% of all votes
  • It is a universal product for exchange. 25%, 71 vote
    71 vote 25%
    71 vote - 25% of all votes
  • Money - is paper... Money is not the key to happiness... 20%, 56 votes
    56 votes 20%
    56 votes - 20% of all votes
  • The authority, the "power", the happiness... 19%, 54 votes
    54 votes 19%
    54 votes - 19% of all votes
  • Source to achieve the goal. 6%, 16 votes
    16 votes 6%
    16 votes - 6% of all votes
Total Votes: 285
August 21, 2021 - August 29, 2023
Voting is closed