



क्षेत्रीय भारत को जानो प्रतियोगिता का होगा आयोजन
भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र द्वारा क्षेत्रीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान पूर्व प्रांत के आतिथ्य में मुख्य शाखा गंगापुर सिटी द्वारा दिनांक 10 नवंबर 2024 रविवार को खंडेलवाल सदन गंगापुर सिटी में किया जाएगा
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार मित्तल ने बताया कि राजस्थान को 7 प्रांत में विभाजित किया गया है विद्यालय स्तर से प्रारंभ होकर चौथे राउंड क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता पहली बार गंगापुर सिटी में आयोजित होने जा रही है
मुख्य शाखा गंगापुर सिटी के सचिव रामदयाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाली सात टीमों में से पांच टीम 9 तारीख को ही गंगापुर सिटी पधार चुकी है शेष टीम 10 तारीख को गंगापुर सिटी पधारेंगे।
प्रांतीय अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने जानकारी देते बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता हमारी भारतीय संस्कृति ,इतिहास ,संस्कार, धर्म, भूगोल आदि क्षेत्र से भारतीय लोगों को ,बच्चों को अवगत कराने के लिए भारत विकास परिषद का एक राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है
क्षेत्रीय स्तर पर विजेता होने वाली सभी टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी जिसमें पूरे राष्ट्र के क्षेत्र स्तर पर विजेता टीम के चार-चार बच्चे (कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के)
मुख्य शाखा अध्यक्ष राजेंद्र खारवाल ने बताया कि कार्यक्रम की विशेषता को देखते हुए जिम्मेदारियां में कई व्यक्तियों को जोड़ा गया है जिसमें कार्यक्रम के संयुक्त संयोजक वेद प्रकाश शर्मा,भोजन व्यवस्था में शिवनारायण गुप्ता ,एलईडी प्रोजेक्ट में राहुल गुप्ता महोली वाले, विनय गुप्ता ,गौरव गुप्ता ,यातायात व्यवस्था में देवेश पितलिया, राजेश गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, मदन मोहन आर्य, आनंद पागोलिया, गोपाल जी सरकंडी ,स्वागत व्यवस्था में अशोक बंसल, निर्मला खारवाल, आवास व्यवस्था में अनिल वैष्णव, विनोद टोडवाल ,दीपक गर्ग, रजिस्ट्रेशन व्यवस्था में डा रिद्धि चंद्र गुप्ता , बैनर व्यवस्था में जिला समन्वयक सुरेंद्र मित्तल ,रंगोली व्यवस्था में संजेश गुप्ता, भूपेश गुप्ता, देवेंद्र आर्य रहे प्रतियोगिता दिनांक 10 नवंबर 2024 को प्रातः 8:30 बजे से अन्य व्यवस्थाओं के साथ प्रारंभ होगी,जिसके मुख्य अतिथि गौरव सैनी जिला कलेक्टर महोदय गंगापुर सिटी होंगे ।
