



भारत को जानो प्रतियोगिता से होते हैं बच्चों में संस्कार प्रबल- डॉ. गौरव सैनी (जिला कलेक्टर )
दिनांक 10 नवंबर 2024 को भारत विकास परिषद के उत्तर पश्चिम क्षेत्र की भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान पूर्व प्रांत की गंगापुर सिटी मुख्य शाखा द्वारा खंडेलवाल सेवा सदन गंगापुर सिटी में संपन्न हुआ
कार्यक्रम संयोजक डॉ.धर्मेंद्र मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के तहत भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जाता है
शाखा सचिव रामदयाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गौरव सैनी (जिला कलेक्टर) गंगापुर सिटी ,अध्यक्षता – श्याम शर्मा भारत विकास परिषद के प्रोजेक्ट चेयरमैन ग्राम विकास, मुकेश लाठी राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य भारत को जानो ,संदीप बाल्दि क्षेत्रीय महासचिव, डॉ. शिवदयाल मंगल क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, इंजी. उमेश शर्मा डीएस साइंस एकेडमी , हेमंत जोशी क्षेत्रीय सचिव संस्कार , हेमंत गर्ग प्रांतीय महासचिव, वेद प्रकाश शर्मा कार्यक्रम संयुक्त संयोजक, किशन पाठक क्षेत्रीय सचिव संस्कार ,अनिल वैष्णव शाखा कोषाध्यक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रांतीय अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में सभी सातों प्रांत से विजेता होकर आई टिमो एवं सभी उपस्थित का स्वागत करते हुए परिषद का परिचय दिया एवं बताया कि लगभग 3 लाख प्रतियोगियों में से विजेता होकर यह टीम क्षेत्रीय कार्यक्रम में भाग ले रही है
शाखा अध्यक्ष राजेंद्र खारवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए परिषद के सभी सदस्य पिछले 15 दिनों से लगातार मेहनत कर रहे हैं एवं परिषद की पांचों शाखों के पदाधिकारी ने भी इसमें पूर्ण सहयोग प्रदान किया , कार्यक्रम में क्षेत्रीय 7 प्रांत (बाड़ी ,भुसावर जोधपुर ,बाड़मेर भीलवाड़ा, अजमेर, पीलीबंगा, गंगानगर, भिवाड़ी ,अलवर, बूंदी, कोटा, आसपुर के प्रतिभागियों की कंप्यूटराइज प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें बारी-बारी से सभी प्रतिभागियों से भारत के विभिन्न क्षेत्रों से प्रश्न पूछे गए
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि भारत विकास परिषद की यह प्रतियोगिता समाज में संस्कार भावना को बढ़ाने के साथ हि पूरे भारत में बच्चों को आपस में जोड़कर भी रखती है विजेता बालक – बालिका विभिन्न प्रांतो में जाकर अपनी संस्कृति का आदान-प्रदान करते हैं जो की सराहनीय कार्य है
भामाशाह इंजी. उमेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास मैं बढ़ोतरी होती है जिससे वह जीवन में कई क्षेत्रों में आगे बढ़कर सफल भी होते हैं
कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद राष्ट्र के विविध क्षेत्रों में विकास ,उत्थान, संस्कार , संपर्क, सहयोग, सेवा के कार्य करती है उनमें से भारत को जानो प्रतियोगिता एक प्रकल्प है
क्षेत्रीय महासचिव संदीप वाल्दी ने पूरी प्रतियोगिता को कई चरणों में विभाजित कर उसे पूरे नियम अनुसार पूर्ण कराया
डॉ.शिवदयाल मंगल ने अंत में प्रतियोगिताओं के विजेता रही प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही टीमों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया
कार्यक्रम के संयुक्त संयोजक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस विशाल कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के लिए कई टीम में बनाई गई प्रश्नोत्तरी में पंकज मंगलम, सुरेंद्र मित्तल, स्वाति शर्मा, दीपक गर्ग ,राहुल गुप्ता महोली ,सरोज मंगल वाड़ी
भोजन व्यवस्था में शिवनारायण गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गोयल
टेक्निकल टीम में विनय गुप्ता, गौरव गुप्ता
यातायात व्यवस्था में देवेश पीतलया, राजेश गुप्ता, गोपाल सरकंडी, आदित्य भारद्वाज ,स्वागत व्यवस्था में अशोक बंसल, राजेश खंडेलवाल, आनंद पैगोरिया, अन्वी मित्तल नित्या मित्तल ,अंजू मित्तल,निर्मला खारवाल, पुष्पा मीना रही, आवास व्यवस्था में अनिल वैष्णव, विनोद टोडवाल, रजिस्ट्रेशन में रिद्धि चंद्र, पवन जिंदल, रंगोली व्यवस्था में संजेश गुप्ता ,देवेंद्र आर्य, भूपेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, ज्योति आर्य, शालू गुप्ता, छवी शर्मा, यशवी शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया
कार्यक्रम में संतोष गुप्ता केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य , विजेंद्र सिंघल प्रांतीय उपाध्यक्ष ,विष्णु माथुर प्रांतीय वित्त सचिव के साथ कई परिषद के सदस्य उपस्थित रहे
