



सीएमएस एलएसपी जिला करौली के ब्लॉक हिंडोन् सिटी के पंचायत समिति मे ईमित्र किओस्क का ट्रेनिंग प्रोग्राम रख गया जिसमे समस्त जिले से किओस्क पधारे। सीएमएस एलएसपी के स्टेट कोर्डिनेटर श्री अमित तिवारी जी भरतपुर संभाग के संभागीय अधिकारी श्री सफी मोहम्मद,सीएमएस एलएसपी के बी2सी सर्विस मैनेजर शिवम जांगिड़, करौली जिला समनव्यक सुरेंद्र सिंह डागुर, बी2सी सर्विस उत्कर्ष कोर्स, टैक्स2विन इंसोरेंस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे सूचना एवम प्रोधोगिकी के प्रोग्रोमार श्री भूपेंद्र जी भी ट्रेनिंग मे उपस्थित थे। श्री सफी मोहम्मद ने बताया की आने वाले समय मे सभी ईमित्र किओस्क बैंकिंग सेवा भी देंगे उनका लक्ष्य सभी किओस्क आमजन को बैंकिंग सेवा भी दे सकेंगे जल्द सभी ईमित्र स्टाम्प लाइसेंस सेवा भी आमजन को देंगे। जिले के सभी किओस्क पधारे थे सभी ने ट्रेनिंग का लाभ लिया जिसमे योगेश तिवारी, रामदास दीपक जी खुशिराम जी हेमलता चाहर इत्यादि किओस्क ने ट्रेनिंग मे भाग लिया।