



शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन कल से झुंझुनू में
राज्य भर के हजारों शिक्षक दो दिन करेंगे शिक्षा पर मंथन
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री खर्रा एवं अध्यक्ष विधायक भाम्बू होंगे
जयपुर : 16 जनवरी /राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 17 से 18 जनवरी 2025 तक शहीद कर्नल जे पी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में आयोजित होगा ।यह जानकारी देते हुए संगठन महामंत्री व सम्मेलन संयोजक उम्मेद सिंह डूडी ने बताया कि कल 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे होने वाले प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं अध्यक्ष झुंझुनू विधायक राजेंद्र भाम्बू होंगे। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, विधानसभा प्रत्याशी भाजपा पिलानी राजेश दहिया,भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनिया एवं जिला कलेक्टर रामावतार मीना होंगे।दो दिनों तक आयोजित होने वाले इस प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से हजारों शिक्षक भाग लेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा व प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि दो दिनों तक शिक्षक खुले मंच में शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों की समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श करेंगे व प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को प्रेषित करेंगे। सम्मेलन में मुख्य वक्ता संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा होंगे।सम्मेलन के सह संयोजक अशोक कुमार कुलहरी व सुदेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने हेतु संगठन के राजकुमार मूंड, रणवीर सिंह गोदारा,मूलचंद वर्मा, निरंजन शर्मा, महेश चंद्र सैनी, राधेश्याम मान, सुभेंद्र बिजारणिया, परमेंद्र काजल, सुमेर सिंह कड़वासरा,सुमित्रा सिंह सुभाष डैला, होशियार सिंह लुनाइईच सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।