



मदन मोहन राजौर को अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
टोडाभीम. आम आदमी पार्टी राजस्थान संगठन में करौली जिला अध्यक्ष मदन मोहन राजौर को दिल्ली विधानसभा आम चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा से विधायक प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। मदन मोहन राजौर ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। राजौर ने शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा में पहुंचकर चुनाव कैंपेन सहित बूथ मैनेजमेंट की समीक्षा की। कल उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पुत्री हर्षिता केजरीवाल के साथ लोधी कॉलोनी सहित अन्य झुग्गियों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। राजौर ने मीडिया से रूबरू हो कर बताया कि आम आदमी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा सरकारी तंत्र ईडी सीबीआई दिल्ली पुलिस सहित चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है। साथ ही बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री गृहमंत्री पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल सहित 22 राज्यों के मुख्यमंत्री 241 सांसद 1000 विधायक लगे हुए है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता आम आदमी पार्टी को 55 से ज्यादा सीट जिताकर चौथी बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।