खेलो इंडिया के लिए राजस्थान थांग ता टीम गया (बिहार)के लिए रवाना

May 11, 2025

खेलो इंडिया के लिए राजस्थान थांग ता टीम गया (बिहार)के लिए रवाना

राजस्थान थांग-ता संघ के छह खिलाड़ियों का चयन सातवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 हुआ है यह प्रतियोगिता बिहार के गया जिले में 12 से 14 मई को होगी । प्रदेश सचिव कोमल कंवर ने बताया कि निम्न खिलाड़ियों का चयन 30 वि राष्ट्रीय जूनियर थांग-ता चैंपियनशिप 2024 के दौरान योग्यता के आधार पर हुआ है खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं| क्रमांक नाम लिंग इवेंट वजन 1. भावेश ऐसवाल फुनाबा अमा -60 किलोग्राम (अलवर)
2. राहुल यादव फुनाबा अनिशुबा -56 किलोग्राम (अलवर)
3.लक्की सिंह फुनाबा अनिशुबा -60 किलोग्राम। (जयपुर)
4. कविता फुनाबा अनिशुबा -52 किलोग्राम (चुरु)
5. निहारिका चौधरी फ़ुनामा आमा–52 (अजमेर)
6. अंकिता रावत पूनमा फूनामाअनिशुबा–56 (अजमेर)
और बॉयज टीम कोच के लिए
उम्मेद सिंह शेखावत ( झुंझुनू)
बृजराज सिंह शेखावत ( जयपुर)
गर्ल्स टीम कोच के लिए
वसुंधरा राठौड़ ( जयपुर)
अर्पिता रावत ( अजमेर) का चयन हुआ है
खेलो इंडिया में शानदार प्रदर्शन करें और मेडल जीते । जिससे कि राजस्थान का और राजस्थान थांग ता संघ का नाम रोशन हो,इसी कामना के साथ राजस्थान थांग –ता संघ के सभी पदाधिकारियों ने टीम को रवाना किया ।
इस मौके पर संघ के डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, सूर्यकांत राजपूत , अजय सिंह, राकेश सैनी, मुकेश योगी, ओमप्रकाश जी, विजितपाल, टीकाराम यादव और गिरिराज सैनी ने एक दूसरे मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी और बच्चों की उज्जवल भविष्य कामना की ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Pieces of Evil :) 31%, 88 votes
    88 votes 31%
    88 votes - 31% of all votes
  • It is a universal product for exchange. 25%, 71 vote
    71 vote 25%
    71 vote - 25% of all votes
  • Money - is paper... Money is not the key to happiness... 20%, 56 votes
    56 votes 20%
    56 votes - 20% of all votes
  • The authority, the "power", the happiness... 19%, 54 votes
    54 votes 19%
    54 votes - 19% of all votes
  • Source to achieve the goal. 6%, 16 votes
    16 votes 6%
    16 votes - 6% of all votes
Total Votes: 285
August 21, 2021 - August 29, 2023
Voting is closed