



खाने के ढाबे पर झगड़ा कर रहे 11 व्यक्तियों को माचडी मोड से नादौती पुलिस ने किया गिरफतार
देवा शास्त्री नादौती थाना पुलिस ने शांति भंग करने के जुर्म में 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी वीर सिंह गुर्जर में मंगलवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में मय जाप्ता द्वारा शांति भंग कर रहे आरोपी अंशुल मीना पुत्र भरतलाल मीना निवासी सोप, सियाराम पुत्र पप्पूलाल मीना निवासी सोप, रजनलाल पुत्र नारायण मीना निवासी सोप, धर्मेश पुत्र दिलीपसिह मीना निवासी सोप, दिलखुश पुत्र रामअवतार मीना निवासी सोप, छगनसिंह पुत्र लाखनसिंह गुर्जर निवासी बाढ गजरासिहपुरा, अवधेश पुत्र मोहनसिंह गुर्जर निवासी गुर्जर की थडी सांगानेर जयपुर, सुजित पुत्र जयसिह मीना निवासी महस्वा, जीतेश पुत्र जयसिंह मीना निवासी महस्वा पुलिस थाना बालघाट अजय पुत्र जगदीश मीना निवासी महस्वा को माचडी मोड ढाबे से होटल पर खाने की बात को लेकर झगडने पर गिरफतार किए गए।इसी प्रकार गोविन्द सहाय शर्मा पुत्र शिवदयाल शर्मा निवासी कैमला आदि को गिरफ्तार किया गया।