Gold Rate Today:नवरात्रि के दूसरे दिन बढ़े सोने के दाम, चांदी भी हुई महंगी, जानें 24K गोल्ड का रेट

October 8, 2021

नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में तेजी से बदलाव आने लगते हैं.भोपाल में नवरात्रि के पहले दिन सोने के दाम गिरे (Bhopal Gold Rate Today) और चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई. लेकिन दूसरे ही दिन फिर सोने के भाव बढ़ गया है. भोपाल में आज 24 कैरेट गोल्ड (24K Gold) का रेट 47,230 रुपये प्रति ग्राम है. जबकि कल सोना 47,020 रुपये था. गोल्ड के दाम में एक दिन में पूरे 210 रुपये का उछाल आया है. वहीं बात अगर चांदी (Silver Price in Bhopal)की करें तो उसमें भी पूरे 300 रुपये का इजाफा हुआ है. चांदी का दाम 65,200 रुपये प्रति किलो हो गया है.

22 कैरेट सोने की यह है कीमत
भोपाल सराफा बाजार में 7 अक्टूबर को 22 कैरेट सोना (Bhopal Gold Rate 22K) 44,780 रुपये में बिक रहा था. जो आज 44,980 रुपए  हैं. 22 कैरेट गोल्ड के दाम में भी पूरे 200 रुपये का इजाफा हुआ है. 

कैसे जानें सोने की शुद्धता ?
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Watch LIVE TV-

 

 

Source link

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Pieces of Evil :) 31%, 88 votes
    88 votes 31%
    88 votes - 31% of all votes
  • It is a universal product for exchange. 25%, 71 vote
    71 vote 25%
    71 vote - 25% of all votes
  • Money - is paper... Money is not the key to happiness... 20%, 56 votes
    56 votes 20%
    56 votes - 20% of all votes
  • The authority, the "power", the happiness... 19%, 54 votes
    54 votes 19%
    54 votes - 19% of all votes
  • Source to achieve the goal. 6%, 16 votes
    16 votes 6%
    16 votes - 6% of all votes
Total Votes: 285
August 21, 2021 - August 29, 2023
Voting is closed