Category: ई-पेपर

गंगापुर जिले के नादौती उपखंड के ग्राम पंचायत मेढ़े का पुरा के चल रहे सरपंच के उपचुनाव | सुबह 10:00 बजे तक 18.21 प्रतिशत हुआ मतदान | दोपहर 12:00 तक 33 .20 प्रतिशत हुआ मतदान | दोपहर 3:00 बजे 57.65 प्रतिशत मतदान हुआ | शाम 5:00 65.20 प्रतिशत मतदान हुआ | पांच प्रत्याशी है मैदान में | कुल मतदाता 3495 में से पड़े 2280 मत |

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों के लिए जारी प्रतिक्षा सूची के विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं ई मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 24 अगस्त कर दी है। बल्लूराम मीना प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नादौती ने जानकारी दी है बी.ए. प्रथम वर्ष में रिक्त स्थानों के लिए जारी प्रतिक्षा सूची के विद्यार्थी अब 24 अगस्तक दस्तावेज सत्यापन एवं ई मित्र पर शुल्क जमा करा सकेंगे।