पूर्व उपमुख्यमंत्री सीडब्ल्यूसी के सदस्य आदरणीय श्री सचिन पायलट जी ने आज राजेश पायलट राजकीय पीजी कॉलेज बांदीकुई में पूर्व केंद्रीय मंत्री किसान नेता स्वर्गीय श्री राजेश पायलट साहब की प्रतिमा का अनावरण किया और विशाल किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने विशाल किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की नींव स्वर्गीय श्री राजेश पायलट साहब ने 1986 में रखी थी आज इस महाविद्यालय में उनकी प्रतिमा लगना बांदीकुई दौसा के लिये गौरव की बात हैं। बांदीकुई में ऐतिहासिक किसान सम्मेलन करवाने के लिये कहा कि जनता अपने साथ हैं आने वाला समय अपना होगा। आदरणीय पायलट साहब ने भीड़ से हाथ उठावाकर जीआर खटाना जी को पुनः विधायक बनाकर भेजने का आह्वान किया। विधायक जीआर खटाना जी ने कहा कि मौसम खराब होने के बाद व फसल की कटाई चलने के बावजूद भी यह भारी जनसैलाब सचिन पायलट जी आपके लिये उमड़ा हैं
वही विधायक खटाना जी ने उमड़े हुये जनसैलाब के लिये सभी कार्यकर्ताओं का व जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कृषि विपणन राज्य मंत्री श्री मुरारी लाल मीना जी,बसेड़ी विधायक एससी आयोग के अध्यक्ष श्री खिलाड़ी लाल बैरवा जी,चाकसू विधायक श्री वेदप्रकाश सोलंकी जी,मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक जी,टोडाभीम विधायक श्री पीआर मीना जी,पूर्व जिला प्रमुख श्रीमति गीता खटाना जी,करोली के पूर्व विधायक श्री दर्शन सिंह गुर्जर जी,जिला अध्यक्ष श्री रामजीलाल ओढ़ जी,बांदीकुई प्रधान श्रीमती सुनीता खूंटडा,श्री महादेव खूंटडा,पीसीसी सदस्य श्री शीशराम खटाना कैमरी,श्री मुरारी लाल गुर्जर कैमरी,श्री दयाराम ठेकदार कैमरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।